Haryana News : हरियाणा में दहेज के लिए महिला से मारपीट, पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज, जानिए क्या और कहां का है मामला

हरियाणा के पलवल में दहेज के लिए महिला से मारपीट करने का मामला सामना आया है।
 
हरियाणा में दहेज के लिए महिला से मारपीट

Haryana News : हरियाणा के पलवल में दहेज के लिए महिला से मारपीट करने का मामला सामना आया है। ससुराल पक्ष के लोग महिला को कमरे में बंद करके पीटने और मारने की धमकी देते हैं।

 शहर थाना पुलिस ने महिला के पति सहित 4 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

ससुराल वाले दहेज मांगते हैं 

शहर थाना प्रभारी रेनू शेखावत के अनुसार, पैठ मौहल्ला पलवल निवासी पुष्पा देवी ने शिकायत दी।

 उसने बताया कि उसकी शादी हाजीपुर गांव निवासी सुधीर के साथ हुई थी।

 दोनों के 4 बच्चे भी है, लेकिन शादी के बाद से ही पति सुधीर, देवर सुंदर, सुशांत व सास रेशमी एक गिरोह बनाकर उसके साथ मारपीट करते हैं और माता-पिता से पैसे लाने के लिए कहते हैं।

पीड़िता का कहना मां-बाप हैं गरीब

पीड़िता का आरोप है कि ससुरालियों ने उसे घर से बेघर कर दिया। इसके बाद पीड़िता अपने पति के साथ पलवल में किराए के मकान में रहने लगी।

 मेहनत-मजदूरी कर अपने बच्चों का पेट पालने लगी, लेकिन पति शराबी किस्म का है और रोजाना नशे में मारता-पीटता है। 

अब पति कहता है कि मकान के किराए के पैसे अपने माता-पिता से लेकर आ, जबकि उसके माता-पिता गरीब हैं और मेहनत-मजदूरी कर अपना गुजारा करते हैं।

जहर खिलाकर मारने की धमकी

पीड़िता का आरोप है कि उसके पति और ससुराल वालों ने पैसों के लिए जब उसके साथ कमरे में बंद करके मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी थी तो उसने इसकी शिकायत महिला थाना पुलिस को दी थी, लेकिन महिला थाने में उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

 इसके बाद आरोपी उसे जहर खिलाकर मारने की धमकी देने लगे और आए दिन कमरे में बंद करके मारपीट करने लगा।

पुलिस जांच जारी 

पीड़िता ने जान-माल की सुरक्षा के लिए इसकी शिकायत शहर थाना पुलिस को दी।

 शहर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर उसके पति, देवर व सास के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

 पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।