Haryana News: हरियाणा में हनीट्रैप केस में महिला गिरफ्तार, प्रॉपर्टी डीलर को धमकाया, फोन कर बोलीं- हम दोनो तेरा बुरा हाल कर ...

हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने हनी ट्रैप के मामले में महिला आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
 
हरियाणा में हनीट्रैप केस में महिला गिरफ्तार, प्रॉपर्टी डीलर को धमकाया, फोन कर बोलीं- हम दोनो तेरा बुरा हाल कर ... 
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने हनी ट्रैप के मामले में महिला आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने बताया कि महिला कई संगीन आरोपों में शामिल पाई गई है।

 पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि शिकायतकर्ता कमल सिंह ने कहा कि वह प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने का काम करता है। 2 मई को प्रॉपर्टी खऱदीने के लिए आरोपी महिला का फोन आया। 

आरोपी महिला की गुंडागर्दी!: जिसके बाद आरोपी महिला शिकायतकर्ता के ऑफिस पर ऑटो में आई. आरोपी महिला ने शिकायतकर्ता को कहा कि जो शिकायत मैट्रो अस्पताल के खिलाफ आपने दी है उसे वापस ले लो, वरना आपको मेरा पता नहीं है. 

आरोपी ने कहा कि वह पहले भी कई लोगों को अपना शिकार बना चुकी है और बलात्कार के झूठे आरोपों में फंसा चुकी है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले मीडिया में मेरी बहार चली थी. आरोपी ने बताया कि उसने पलवल में एक पुलिसकर्मी का क्या हाल किया है. वह आज तक अपनी ड्यूटी नहीं चढ़ पाया है. उसकी जमीन तक बिकवा दी है और उसको मैंने रोड पर लाकर खड़ा कर दिया है.

महिला ने प्रॉपर्टी डीलर को दी धमकी: आरोपी महिला ने मैट्रो अस्पताल सेक्टर-12 नोएडा सिद्धार्थ जैन के खिलाफ भी एक शिकायत थाना सेक्टर-24 नोएडा में दी थी. उसका भी मैंने बहुत बुरा हाल किया है और शिकायतकर्ता से कहा वही हाल अब तेरा भी होना है. 

या तो मैट्रो अस्पताल के खिलाफ शिकायत का निपटारा कर ले. आरोपी की और राजेश विश्ष्ट (जो मैट्रो अस्पताल सेक्टर-16 फरीदाबाद में कर्मचारी है) हम दोनों मिलकर तेरा बुरा हाल कर देंगे. आरोपी महिला और राजेश वशिष्ट की बड़े-बड़े अफसरों से जान पहचान है और हमारी चंडीगढ़ तक पहुंच है. इसके साथ ही आरोपी महिला ने शिकायतकर्ता से पैसों की डिमांड भी की.

शिकायतकर्ता ने महिला पर लगाए संगीन आरोप: आरोपी महिला ने कहा कि मेरे खिलाफ पलवल में हनीट्रैप व कई अन्य केस दर्ज हैं. जिसमें राजेश वशिष्ट ने आज तक गिरफ्तारी नहीं होने दी. 

अब तुम राजेश विशिष्ट के साथ निपटारा कर लो वरना तुम्हे झूठे बलात्कार के केस में फंसा कर अंदर करवा दूंगी और तुम राजेश और मुझे नहीं जानते तुझे राजेश जान से मार देगा. अब तुम शिकायत भी वापस लोगे और मुझे पैसे भी दोगे.

आरोपी को रिमांड पर लेकर पुलिस करेगी पूछताछ: शिकायतकर्ता कमल सिंह की शिकायत के आधार पर थाना खेड़ी पुल में झूठ बलात्कार के आरोप में फंसाने व मारने की धमकी इत्यादि धाराओं के तहत आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी महिला को पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया जाएगा.