Haryana News: फर्जी CM फ्लाइंग अफसर बनकर मेडिकल स्टोर संचालक से ठगे पैसे, आरोपी महिला गिरफ्तार
Haryana News: हरियाणा के चरखी दादरी में फर्जी सीए फ्लाइंग बनकर सांवड़ निवासी मेडिकल संचालक से पैसे ठगने के मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को अरेस्ट किया है। आरोपी महिला की पहचान रोहतक जिले के मदीना गांव निवासी शर्मिला के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 अगस्त को गांव सांवड़ निवासी मेडिकल स्टोर संचालक सतीश ने बौंदकलां थाना पुलिस को उससे रुपये ऐंठने की शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह 24 साल से गांव में मेडिकल स्टोर चला रहा है। 16 अगस्त को सांय 4:10 पर दो गाड़ियों में सवार दो महिलाओं समेत 6 लोग उसके मेडिकल स्टोर पर पहुंचे। उन्होंने खुद को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता बताया।
कार्रवाई का भय दिखाकर वो उससे 27 हजार रुपये ऐंठ ले गए। बाद में उसे उनके फर्जीवाड़ा का पता चला और उसने पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। इस आधार पर पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया। पुलिस इस मामले में पहले भी आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि अब शर्मिला के रूप में एक और गिरफ्तारी हुई है।