Haryana News: आखिर कौन है वंदना उर्फ निया? जो गैंगस्टर विक्की के साथ मारी गई
हरियाणा के पंचकूला में जन्मदिन पार्टी के बाद होटल के बाहर हुई फायरिंग में गैंगस्टर विक्की के साथ जींद के उचाना कलां की लड़की मारी गई। उचना की 22वर्षीय वंदना विदेश जाकर डॉक्टर की पढ़ाई करना चाहती थी। वह चंडीगढ़ के सेक्टर 22 में ILETS की कोचिंग भी ले रही थी।
इससे पहले वंदना ने एमबीबीएस में एडमिशन के लिए NEET परीक्षा के लिए राजस्थान के कोटा और हिसार में भी कोचिंग ली। NEET में कामयाब नहीं हुई तो विदेश से डॉक्टरी की पढ़ाई करने का प्लान बनाया।
उसके पिता राजेश सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। वंदना का एक 15 साल छोटा भाी है जो उचाना के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करता है। वंदना उर्फ निया पंचकूला कैसे पहुंची, उसकी जानकारी परिवार को नहीं है। मंगलवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया।
होटल में बर्थडे पार्टी के लिए गए थे
पंजाब के जीरकपुर के रहने वाले रोहित भारद्वाज का 22 दिसंबर को बर्थडे था। उसने 8 से 10 दोस्तों को पंचकूला के पिंजौर में मोरनी स्थित होटल सल्तनत में बर्थडे पार्टी के लिए बुलाया था।
रात ढाई बजे पार्टी खत्म होने के बाद वह बाहर आए तो कार सवार युवकों ने दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाली विक्की उर्प विनीत को निशाना बनाकर गोलियां चला दी।
इसमें विक्की को 8 गोलियां, उसके भांजे तीर्थ को 4 और वंदना को एक गोली लगी। तीनों को अस्पताल लेकर जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बेटी की हत्या की सूचना मिलते ही परिवार पहुंचे और शव को घर ले आए। जहां पर उसका अंतिम संस्कार किया गया। बेटी की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है। साथ में हैरान भी है कि उनकी बेटी वहां से कैसे पहुंच गई।
पूरे क्षेत्र में भी यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि वंदना उर्फ निया के क्रिमिनल बैकग्राउंड के युवक से क्या संबंध थे? परिवार के लोग विक्की से किसी भी प्रकार की जान पहचान होने से इनकार कर रहे हैं। निया ने घर में कभी इनका जिक्र भी नहीं किया था।
पड़ोस में शादी भी पड़ी फीकी
ग्रामीणों के मुताबिक, वंदना के घर के सामने ही एक परिवार में सोमवार को लड़के की शादी थी। शादी की तैयारियां धूमधाम से चल रही थीं। ऐसे में वंदना के घर में भी शादी जैसा ही माहौल था, लेकिन हादसे की सूचना आने के बाद खुशियां मातम में बदल गईं।
सहेली के साथ गई थी
निया गैंगस्टर विक्की के संपर्क में कैसे आई, इसे लेकर परिवार किसी भी प्रकार की जानकारी होने से इनकार कर रहा है। कहा जा रहा है कि वह उसकी सहेली आंचल के साथ बर्थडे पार्टी में गई थी।
बताया जा रहा है कि आंचल इनके साथ ही थी, लेकिन फायरिंग के दौरान वह गाड़ी से उतर कर भाग गई। इस वजह से उसकी जान बच गई।