Haryana News: हरियाणा में मोबाइल चोरी हुआ तो युवक ने लोकेशन ट्रैक कर चोर को पकड़ा, पुलिस भी रह गई दंग

फरीदाबाद में घर में चोरों ने एक युवक का मोबाइल और घर में घुसकर चौरी कर ली।
 
हरियाणा में मोबाइल चोरी हुआ तो युवक ने लोकेशन ट्रैक कर चोर को पकड़ा, पुलिस भी रह गई दंग
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: फरीदाबाद में घर में चोरों ने एक युवक का मोबाइल और घर में घुसकर चौरी कर ली। पीड़ित ने तकनीक का इस्तेमाल करके मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करके चोर को पकड़ लिया। जी हां ये तो बिल्कुल फिल्मी सीन हो गया। युवक ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

 हथीन पुलिस ने सापनकी निवासी इकबाल की शिकायत पर नामजद दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी एएसआई सुभाष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अल्ताफ निवासी रायपुर सोहना से चोरी किए गए दो मोबाइल बरामद किए गए हैं। अपराध में इस्तेमाल की गई बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

नौ मई की रात को हुई थी चोरी
इकबाल के घर से नौ मई की रात को दो मोबाइल, 45 हजार रुपये व जूलरी चोरी हो गई थी। शुक्रवार तड़के परिवार को चोरी के बारे में पता चला। इकबाल के बेटे हासिम ने अपने फोन की लोकेशन के आधार पर मरोखडा में जाकर सोहना निवासी अलताफ को अपने साथियों के साथ मिलकर पकड़ लिया। मौके से मरोखडा निवासी अलमाईन भाग निकला। पीड़ितों ने डायल-112 पर फोन करके पुलिस को बुलाया और पकड़े गए अलताफ व उससे मिले दोनों मोबाइल पुलिस को सौंप दिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अजमाईन व अलताफ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया गया है।


मुश्किल नहीं है मोबाइल ढूंढना
आपका मोबाइल गुम हो जाता है तो फोन में लॉगिन ई-मेल आईडी का इस्तेमाल करें। ई-मेल आईडी के जरिये आप मोबाइल को ट्रैक कर सकते हैं। बशर्ते मोबाइल में इंटरनेट ऑन होना चाहिए। इसके लिए आप अपने किसी भी अन्य मोबाइल से इंटरनेट पर ट्रैक माय फोन टाइप कर ई-मेल आईडी से लॉगिन कर चोरी या गुम हुए मोबाइल की लोकेशन देख सकते हैं। साथ ही, यह भी पता चल जाएगा कि आपका मोबाइल मौजूदा समय में कितना चार्ज है।