Haryana News: हरियाणा के करनाल से दो नाबालिग लड़कियां लापता, तलाश में जुटी पुलिस

हरियाणा के करनाल से दो नाबालिग युवतियां संदिग्ध हालातों में लापता हो गई। दोनों लड़कियां स्कूल टूर पर जाने की बात कहकर अपने घर से निकली थी।

 
Haryana News: हरियाणा के करनाल से दो नाबालिग लड़कियां लापता, तलाश में जुटी पुलिस 
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा के करनाल से दो नाबालिग युवतियां संदिग्ध हालातों में लापता हो गई। दोनों लड़कियां स्कूल टूर पर जाने की बात कहकर अपने घर से निकली थी। लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने लापता युवतियों की तलाश शुरू कर दी है।

स्कूल टूर पर जाने की बात कहकर निकली थी युवतियां 
जानकारी के मुताबिक करनाल के एक कॉलोनी और हांसी रोड की युवतियां अपने- अपने घर पर स्कूल टूर में जाने की बात कहकर निकली थी। परिजनों ने बताया कि लापता लड़कियों में से एक की उम्र करीब 17 साल है, वहीं दूसरी युवती 18 वर्ष की है। दोनों सुबह 11 बजे के करीब निकली थीं, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटीं। इसके बाद जब उनके स्कूल में फोन कर पूछा तो पता चला कि स्कूल टूर वाली बात झूठ थी। 

जांच में जुटी पुलिस 
इस मामले में जांच अधिकारी ज्योति ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों लड़कियों की तलाश के लिए उनके दोस्तों और स्कूल से पूछताछ की जा रही है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।