Haryana News: हरियाणा के भिवानी में हुई दो दोस्तों की दर्दनाक मौत, जानिए पूरा मामला

 
 हरियाणा के भिवानी में हुई दो दोस्तों की दर्दनाक मौत, जानिए पूरा मामला
WhatsApp Group Join Now
Haryana News: हरियाणा के भिवानी में बड़ा हादसा हुआ. जिसमें 2 दोस्तों की मौत हो गई. ये दोनों दोस्त शादी समारोह से बाइक पर घर लौट रहे थे तब रास्ते में उनकी बाइक अचानक से बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें दोंनों की मौके पर ही मौत हो गई. 

जानकारी के मुताबिक सोमबीर मात्र 25 साल का था जबकि दूसरा शख्स मैनपाल 35 साल का था. जिसमें सोमबीर की तो सवा साल पहले ही शादी हुई थी. जानकारी है कि सोमबीर की पत्नी 5 महीने की गर्भवती है।

खबर है कि गुरुवार को सोमबीर और मैनपाल मोटरसाइकिल से शादी समारोह में गए थे जो सुबह 3 बजे वापिस लौट रहे थे.वापस लौटते समय जब वे भिवानी के बावड़ी गेट पर पहुंचे तो मोटरसाइकिल बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसके चलते मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें सोमबीर व मैनपाल को गंभीर चोटें आईं। हादसे देख वहां से गुजर रहे एक गाड़ी वाले ने एम्बुलेंस को फोन किया। इसके बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों को भिवानी के अस्पताल में लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने सोमबीर को मृत घोषित कर दिया।