Haryana News: हरियाणा के हांसी में दो नशा तस्कर गिरफ्तार, स्कूटी से बरामद हुआ 10 किलो गांजा

हरियाणा के हांसी में दो नशा तस्कर गिरफ्तार, स्कूटी से बरामद हुआ 10 किलो गांजा
 
Haryana News: हरियाणा के हांसी में दो नशा तस्कर गिरफ्तार, स्कूटी से बरामद हुआ 10 किलो गांजा
WhatsApp Group Join Now
Haryana News: हरियाणा के हिसार में पुलिस ने नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। यहां हांसी में पुलिस ने 10 किलो 94 ग्राम गांजा के साथ स्कूटी सवार दो नशा तस्करों को काबू किया।

इस पर जानकारी देते हुए हांसी एंटी नारकोटिक्स टीम इंचार्ज एसआई सुरेश कुमार ने बताया कि विशेष अभियान के तहत सूचना मिली थी की दो युवक स्कूटी पर प्लास्टिक कट्टे में नशीला पदार्थ लेकर लोहारी गांव से डाटा गांव जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ उन्होनें कार्रवाई शुरू की और स्कूटी सवार दोनों तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। 

इस दौरान उनके पास से 10 किलो 94 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान लोहारी राघों निवासी कुलदीप और लक्ष्मण के नाम से हुई है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस आरोपियों से पुछताछ में जुटी हुई है।