Haryana News : हरियाणा के दो बड़े शराब माफिया बिहार में गिरफ्तार, लग्जरी कारों में ले जा रहे थे 325 लीटर विदेशी शराब

हरियाणा के दो बड़े शराब माफियाओं समेत सात लोगों को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बिहार के मुजफ्फरपुर पुलिस और डीआईयू की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। 

 
Haryana News
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के दो बड़े शराब माफियाओं समेत सात लोगों को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बिहार के मुजफ्फरपुर पुलिस और डीआईयू की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। पुलिस ने दो लग्जरी कारों से 325 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है। साथ ही पुलिस ने सात शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। इसमें हरियाणा के दो बड़े शराब माफिया भी हैं।

डीआईयू को गुप्त सूचना मिली थी कि दो लग्जरी कार हरियाणा से शराब लेकर आ रही है। यह कार मुजफ्फरपुर के रास्ते शिवहर और दरभंगा जाएगी। इसके बाद डीआईयू टीम और सदर थाने की टीम ने जवानों के साथ घेराबंदी की। तभी सामने से आता कार देख पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया।

तस्करों ने तेजी से कार को कट मारकर भागने की कोशिश की, लेकिन  पुलिस ने पीछा कर एक कार को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने कार में बैठे शराब तस्कर को पकड़ लिया और पूछताछ की। इसके बाद पुलिस टीम ने दरभंगा और शिवहर इलाके में छापेमारी कर दूसरी कार को भी पकड़ लिया। पुलिस को दोनों कारों से करीब 325 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई।

मामले में नगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है। पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के सात लोगों को धर दबोचा है। जब्त की गई शराब हरियाणा निर्मित है। फिलहाल, पुलिस सभी शराब तस्करों से पूछताछ कर रही है, ताकि इससे पता लगाया जा सके कि इससे पहले कहां-कहां शराब की डिलीवरी की है।