Haryana News: हरियाणा में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर ने मारी स्कूटी को टक्कर, 2 छात्रों की मौत, ट्यूशन के बाद लौट रहे थे घर

हरियाणा के फतेहाबाद में देर शाम एक भीषण हादसा हो गया।
 
हरियाणा में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर ने मारी स्कूटी को टक्कर, 2 छात्रों की मौत, ट्यूशन के बाद लौट रहे थे घर
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा के फतेहाबाद में देर शाम एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में दो नाबालिग लड़कों की मौत हो गई। दोनों 10वीं कक्षा के छात्र थे और ट्यूशन के बाद रतिया से अपने गांव बलियाला लौट रहे थे। सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने स्कूटी को टक्कर मार दी।

 

 


दोनों को गंभीर हालत में रतिया के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां से दोनों को गम्भीर हालत के चलते हिसार में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। रास्ते में दोनों मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

रतिया से वापस आ रहे थे घर

जानकारी के अनुसार बलियाला निवासी 14 वर्षीय जतिन पुत्र राजीव और उसका दोस्त विश्वजीत (14) पुत्र मनदीप दोनों रतिया के एक निजी स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ते थे। बुधवार को वे स्कूल गए और शाम को ट्यूशन के बाद रतिया में ही लकड़ी का काम करने वाले जतिन के पिता राजीव के पास चले गए। जहां से वे कुछ देर बाद वापस घर के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में उनकी स्कूटी में ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिराना के पास हुआ हादसा

विश्वजीत के दादा बलियाला के पूर्व सरपंच केसर सिंह ने बताया कि दोनों शाम को रतिया से स्कूटी पर सवार होकर वापस गांव आ रहे थे।। उन्होंने बताया कि जब वह गांव मिराना के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने उन्हें सूचना दी और तुरंत दोनों छात्रों को गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। लेकिन गम्भीर हालत के चलते दोनों को हिसार के लिए रेफर कर दिया गया। रास्ते में दोनों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस दोनों छात्रों के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई में जुटी है।