Haryana News: हरियाणा में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान होगा ये काम, MDU के लिए जारी ये आदेश

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के विद्यार्थियों में सृजनशीलता व रचनात्मकता संबंधित संचार विकसित करने के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश में कार्यशाला आधारित समर स्कूल का आयोजन किया जाएगा।
 
haryana news
WhatsApp Group Join Now

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के विद्यार्थियों में सृजनशीलता व रचनात्मकता संबंधित संचार विकसित करने के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश में कार्यशाला आधारित समर स्कूल का आयोजन किया जाएगा। कला, संगीत, साहित्यिक एवं अन्य गतिविधियों के जरिए विद्यार्थियों के टैलेंट को तराशने का कार्य समर स्कूल में किया जाएगा।

यह बात महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने आज कुलपति कार्यालय में आयोजित विशेष बैठक में विवि अधिकारियों को समर स्कूल के तहत विभिन्न कार्यशालाएं आयोजन करने के दिशा-निर्देश देते हुए कही।  

कुलपति  ने कहा कि परीक्षाओं के बाद जून माह में विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के चहुंमुखी विकास को सुनिश्चित करने हेतु समर स्कूल आयोजित किया जाएगा। कुलपति ने कहा कि डीन, स्टूडेंट वेलफेयर कार्यालय के तत्वावधान में संगीत विभाग, दृश्य कला विभाग, अंग्रेजी विभाग, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, सेंटर फॉर लाइफ एंड सॉफ्ट स्किल्स तथा यूथ सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट द्वारा समर स्कूल में कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।