Haryana News: हरियाणा के इस रेलवे स्टेशन के बदलेगी सूरत! मिलेगी जबरदस्त सुविधा

 
Haryana News: हरियाणा के इस रेलवे स्टेशन के बदलेगी सूरत! मिलेगी जबरदस्त सुविधा
WhatsApp Group Join Now
हरियाणा का पलवल रेलवे स्टेशन जल्द ही बदले हुए स्वरूप में नजर आएगा। यहां के प्लेटफार्म को बेहतर बनाने के लिए राजस्थान के कोटा से ग्रेनाइट पत्थर और फुट ओवर ब्रिज के लिए लखनऊ से लोहे का सामान लाया गया है। बता दें कि फुट ओवर ब्रिज 60 के दशक के आसपास बनाए गए थे। उसके बाद इन्हें बेहतर बनाने के लिए कुछ काम किया गया। फिलहाल इन पर बड़े स्तर पर कोई खास काम नहीं हुआ है। इस बार इस स्टेशन को चमकाने के लिए योजना तैयार की गई है।

दिव्यांगों के लिए बनेगा गाइडिंग पाथ
10 प्लेटफार्म वाले इस स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1, 2, एक ए, एक बी, 7 और 8 पर ग्रेनाइट पत्थर लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही गाइडिंग पाथ का भी निर्माण किया जा रहा है। इससे दिव्यांगों को आने-जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। 60 के दशक में जब प्लेटफार्म और फुट ओवर ब्रिज बनाए गए थे, उस समय आबादी इतनी नहीं थी। समय के साथ यहां लोगों की आवाजाही बढ़ी तो प्लेटफार्म और ओवर ब्रिज के सुधार की जरूरत भी महसूस हुई। यहां हर दिन 25 से 30 हजार लोग सफर करते हैं

फिलहाल यहां 12 से ज्यादा लोकल ट्रेनें और 3 दर्जन से ज्यादा एक्सप्रेस ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर रुकती हैं। यहां हर दिन 25 से 30 हजार यात्री सफर करते हैं, इनके लिए सिर्फ एक फुट ओवर ब्रिज है, जिसे अब तोड़कर नया ब्रिज बनाया जा रहा है। पुराना फुट ओवर ब्रिज जो 8 फीट चौड़ा था, अब उसे 20 फीट चौड़ा किया जाएगा।