Haryana News : हरियाणा गवर्नमेंट के पैनल की सूची में शामिल हुआं महेन्द्रगढ़ का ये अस्पताल, सरकारी कर्मियों ने जताई खुशी

Haryana News : हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. यहां शहर के गंगा देवी पांडेय नेत्र चिकित्सालय को हरियाणा गवर्नमेंट के पैनल की सूची में शामिल कर लिया गया है. सरकार के इस फैसले से सभी कर्मचारी, और पेंशनर्स सरकार के निर्धारित मानकों पर अपना इलाज व ऑपरेशन इस अस्पताल में करवा सकेंगे. सरकार के इस फैसले पर खुशी जताते हुए क्षेत्र के कर्मचारियों और पेंशनर्स ने कहा कि अब उन्हें अपने क्षेत्र में इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी.
महेंद्रगढ़ के गंगा देवी पांडेय नेत्र चिकित्सालय के प्रबंधक दीपक भारद्वाज ने बताया कि अस्पताल हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित सभी मानकों पर खरा उतरा है, जिसके पश्चात सरकार द्वारा अपने निर्धारित हॉस्पिटल के पैनल की सूची में उनके हॉस्पिटल को शामिल किया गया है.
उन्होंने कहा कि अब क्षेत्र के सरकारी कर्मचारी, पेंशनर्स व उनके आश्रित हरियाणा सरकार के निर्धारित मानकों पर अपना इलाज व ऑपरेशन इस हॉस्पिटल में करवा सकेंगें. सरकार के इस फैसले से क्षेत्र के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को काफी फायदा पहुंचेगा और उन्हें अब इलाज के लिए दूसरे शहरों का रूख नहीं करना पड़ेगा.