Haryana News: हरियाणा के इस जिले में हुआ सबसे ज्यादा मतदान, भीषण गर्मी में भी 71.5% लोगों ने डाला वोट

हरियाणा में बीते शनिवार यानि 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ। मतदान में हरियाणा का यमुनानगर जिला टॉप पर रहा।  जहां 71.5% से अधिक मतदान रिकॉर्ड किया गया। यहां भीषण गर्मी के चलते भी भारी संख्या में मतदाता मतदान करने पहुंचे।

 
हरियाणा के इस जिले में हुआ सबसे ज्यादा मतदान,  भीषण गर्मी में भी 71.5% लोगों ने डाला वोट
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा में बीते शनिवार यानि 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ। मतदान में हरियाणा का यमुनानगर जिला टॉप पर रहा।  जहां 71.5% से अधिक मतदान रिकॉर्ड किया गया। यहां भीषण गर्मी के चलते भी भारी संख्या में मतदाता मतदान करने पहुंचे।

वहीं इस पर यमुनानगर के उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार का कहना है कि इसके लिए जिला के सभी मतदाता, चुनाव अधिकारी, पुलिस अधिकारी, सीआईएसएफ के अधिकारी बधाई के पात्र हैं। उपायुक्त ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर लगातार स्वीट एक्टिविटी चलाई जा रही थी। सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सहित विभिन्न संस्थाओं का सहयोग लिया जा रहा था। 

उसी का परिणाम है कि तपती गर्मी के बावजूद मतदान अच्छा रहा और यमुनानगर जिला एक टॉप पर रहा। जिस तरह का सहयोग अधिकारियों, चुनाव अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों का रहा है, वैसा ही सहयोग मतगणना वाले दिन भी रहने की उम्मीद है। बता दें कि बीते शनिवार 25 मई को हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ था।