Haryana News: हरियाणा में आज और कल बंद रहेगी ये सरकारी सेवाएं, नहीं होंगे ये जरूरी काम

 
 Haryana News: हरियाणा में आज और कल बंद रहेगी ये सरकारी सेवाएं, नहीं होंगे ये जरूरी काम
WhatsApp Group Join Now
Haryana News: हरियाणा में आज 25 जनवरी और कल 26 जनवरी को सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही ऑनलाइन सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। इस दौरान राज्य डाटा सेंटर द्वारा सरकारी पोर्टल अपग्रेडेशन का काम किया जाएगा। 

इससे आने वाले वक्त में बेहतर और सुरक्षित ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। नागरिक संसाधन सूचना विभाग द्वारा सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, बोर्ड-निगमों के प्रबंध निदेशक और उपायुक्तों को इस संबंध में सूचित कर दिया है। 

सरकारी पोर्टल को किया जाएगा अपग्रेड

राज्य डाटा सेंटर की इस पहल का उद्देश्य सरकारी पोर्टल की कार्यक्षमता और डेटा सुरक्षा में सुधार करना है। अपग्रेडेशन के दौरान आइटी बुनियादी ढांचे को उन्नत किया जाएगा। 

अपग्रेडेशन से भविष्य में सेवाओं की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा और नागरिकों को सुविधाजनक अनुभव मिलेगा। डाटा सेंटर की टीम अपग्रेडेशन पूरा करने के लिए काम कर रही है।