Haryana News: हरियाणा के ये सरकारी स्कूल बड़े बड़े प्राइवेट स्कूलों को देता है मात, AC कमरों में बैठकर पढ़ाई करते हैं छात्र
Haryana News: हरियाणा के सरकारी स्कूलों की हालत में अब सुधार होने लगा है। एक तरफ जहां स्कूलों में सफाई व्यवस्था बेहतरीन हो रही है वहीं स्कूलों में पढ़ाई का स्तर भी काफी बढ गया है।
हरियाणा के चरखी दादरी जिले में एक ऐसा सरकारी स्कूल है, जहां अभिभावक अपने बच्चों को खुशी-खुशी भेजते हैं। इस सरकारी स्कूल में बच्चे एयर कंडीशन रूम में बैठकर पढ़ाई करते हैं। गांव खेड़ी बूरा के स्कूल के सभी कक्षों को स्मार्ट कक्षा के रूप में विकसित किया गया है।
स्कूल में ओपन जिम, आधुनिक लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, आरओ पीने का पानी सहित डिजिटल स्क्रीन, पूरा कैंपस वाई-फाई से लैस किया गया है। ग्रामीण परिवेश के बच्चे आधुनिक सुविधाओं के बीच सरकारी स्कूल में ऐसी मार्डन सुविधाएं जो नामी स्कूलों को भी मात देती नजर आ रही हैं।
स्कूल के हैड मास्टर विकास कुमार ने बताया कि स्कूल में मॉर्डन सुविधाएं देने में सरकार के साथ-साथ गांव निवासी जेबीटी शिक्षक राजेश का भी अहम रोल है। शिक्षक ने अपने पिता मुंशीराम के स्वर्गवास होने के बाद उनकी पूरी पेंशन स्कूल में लगाने का निर्णय लिया और उनके प्रयासों से आज यह सरकारी स्कूल आधुनिक सुविधाओं से लैस है।
विशेष बात ये है कि सरकार द्वारा सौंदर्यीकरण में मामले में स्कूल को नंबर वन स्थान हासिल किया है। जेबीटी शिक्षक राजेश द्वारा न केवल स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर के बेहतरी के लिए योगदान दिया जा रहा है, बल्कि विद्यार्थियों की भी खूब मदद की जा रही है।