Haryana news : हरियाणा की राजनीति में हो सकता है बड़ा उलटफेर, पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला बोले- हुड्डा मेरे परम मित्र, हो सकता है उनके साथ भी चला जाऊं
Haryana news : हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा उनके परम मित्र है, अगर लोग कहेंगे तो वह उनके साथ चले जाएंगे।
दरअसल, रणजीत चौटाला रनिया विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले वह हिसार लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे।
एक न्यूज एजेंसी की खबर की मानें, तो रणजीत चौटाला ने कहा कि वह लोगों से पूछेंगे ये लोग जहां कहेंगे, वहां वह चलें जाएंगे। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा मेरे परम मित्र हैं...हम क्लास फेलो रहे हैं।
रणजीत चौटाला ने कहा कि ये पार्टियां तो कल आई हैं....मैं और हुड्डा साहब 1960 से दोस्त हैं। उन्होंने कहा कि हम चंडीगढ़ में पढ़ते थे। हमारे परिवारों को बहुत पुराना प्यार है। हुड्डा साहब के पिता और मेरे पिताजी और ताऊजी ने लाहौर और मुलतान की जेलें इकट्ठा काटी। ब्रिटेश टाइम से भी हमारे संबंध हैं। वो एक अलग विषय है, राजनितिक निर्णय मैं अपने समर्थकों से पूछकर लूंगा। हो सकता है कि उनके (हुड्डा) के साथ भी चला जाऊं, मुझे जो लोग कहेंगे मैं वो करूंगा।”
Sirsa, Haryana: Former Minister Ranjit Singh Chautala says, "My relationship with Bhupinder Hooda goes beyond politics; we were classmates and have been friends since 1960. Our families have been close even before the time of Partition. I might consider joining them." pic.twitter.com/4S1vMNqmp8
— IANS (@ians_india) September 24, 2024