Haryana News: हरियाणा के लाखों युवाओं का इंतजार होगा खत्म, जल्द खुलेगा CET रजिस्ट्रेशन का पोर्टल

 
Haryana News: हरियाणा के लाखों युवाओं का इंतजार होगा खत्म, जल्द खुलेगा CET रजिस्ट्रेशन का पोर्टल
WhatsApp Group Join Now
हरियाणा के लाखों युवा CET परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच एक बड़ी खुशखबरी देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) की तैयारियां तेज कर दी हैं। जिस पोर्टल पर अभ्यर्थियों को आवेदन करना है, वह बनकर तैयार है। यह पोर्टल जल्द ही खुल जाएगा।

पंजीकरण पोर्टल जल्द ही खुल जाएगा

आयोग की ओर से अभ्यर्थियों को पहले ही कहा जा चुका है कि वे अपने सभी दस्तावेज तैयार रखें, ताकि पोर्टल खुलने पर पंजीकरण में देरी न हो। इतना ही नहीं, पंजीकरण करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन करें, ताकि कोई तकनीकी कमी न रहे। अगर यह पोर्टल मार्च में खुलता है, तो हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को CET प्रक्रिया पूरी करने में कम से कम एक महीने का समय लगेगा।

कॉलेजों में भी परीक्षा केंद्र बनाने की योजना

आयोग की ओर से पहले ही 2300 केंद्र तैयार किए जा चुके हैं। इन केंद्रों पर सुबह और शाम के सत्र में आठ लाख अभ्यर्थी परीक्षा दे सकते हैं। इस बार स्कूलों में ही नहीं बल्कि कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में भी परीक्षा केंद्र बनाने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए पिछले दिनों आयोग की कई टीमें सभी जिलों में गई थीं। ये टीमें परीक्षा केंद्रों की जांच कर पंचकूला लौट आई हैं। आयोग केंद्रों की क्रॉस चेकिंग करेगा अब आयोग केंद्रों को लेकर सभी डीसी के साथ बैठक करने जा रहा है। आयोग की ओर से इन केंद्रों की क्रॉस चेकिंग की जाएगी। सीईटी परीक्षा की जिम्मेदारी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी या नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी को दी जा सकती है। इसके लिए पिछले दिनों सीएम के साथ आयोग की बैठक में चर्चा हुई है। आयोग अब इन एजेंसियों से सीईटी को लेकर बात करेगा। अगर दोनों एजेंसियां सीईटी कराने से मना करती हैं तो शिक्षा बोर्ड या हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग खुद यह परीक्षा कराएगा।