Haryana News: हरियाणा में सबसे अनोखी चोरी, जिसने सुना रह गया दंग... CCTV में कैद हुई घटना

जानकारी में पता चला की बालों का वजन करीब 150 किलो था. एक व्यापारी के यहां से जो बाल चोरी हुए वे सङी महिलाओं के सिर के बाल हैं, जिसे कारोबारी खरीदकर इकट्ठा करता था. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. चोरी को लेकर पुलिस जांच कर रही है.
चोरी की यह वारदात फरीदाबाद के दौलताबाद में हुई है. जांच में सामने आ रहा है कि चोरी की वारदात को तीन से चार चोरों ने अंजाम दिया है. पीड़ित कारोबारी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. वह यहां किराये के मकान में रहता था. पुलिस स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद के दौलताबाद में रहने वाले रंजीत मंडल ने बताया कि वह महिलाओं के सिर के पुराने बाल खरीदते है, जिनको बाद में अपने घर पर इकट्ठा करते हैं. रंजीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 14-15 जनवरी की रात करीब 2-3 बजे उसके घर में सीढ़ियों की मदद से चोर घुस आए. उन्होंने कमरे का ताला तोड़कर वहां रखे करीब 150 किलो बाल चोरी कर लिए. रंजीत ने उसकी कीमत करीब सात लाख रुपये बताई है