Haryana News: हरियाणा के SC वर्ग के बच्चों की किस्मत चमकी! हरियाणा सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान
Nov 18, 2024, 18:57 IST
WhatsApp Group
Join Now
हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए लगातार कदम उठा रही है। इसी कड़ी में अब राज्य की नायब सैनी सरकार ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों की पढ़ाई का खर्च उठाने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। इन विद्यार्थियों को सरकार की ओर से पूरी छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा।
पर्याप्त बजट की व्यवस्था की जाएगी
पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को अधिकतम 20 हजार रुपये तक की छात्रवृत्ति मिलेगी। इसमें 10 हजार रुपये ट्यूशन फीस और इतनी ही राशि विकास शुल्क के लिए होगी। राज्य सरकार ने फैसला किया है कि पिछड़ी जातियों के कल्याण के लिए पर्याप्त बजट की व्यवस्था की जाएगी। इतना ही नहीं, अलग से कल्याण बोर्ड भी बनाए जाएंगे।
महंगाई भत्ते के हिसाब से बढ़ेगी वृद्धावस्था पेंशन
हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने सामाजिक सुरक्षा के तहत बुजुर्गों, विधवाओं और असहाय महिलाओं, विकलांगों, विधुर और अविवाहित पुरुषों को दी जाने वाली मासिक पेंशन को महंगाई भत्ते (डीए) से जोड़ दिया है। अब पेंशन महंगाई भत्ते के हिसाब से वैज्ञानिक तरीके से बढ़ती रहेगी।