Haryana news : हरियाणा विधानसभा में उठा किसानों के लिए DAP का मुद्दा, कृषि मंत्री ने बताई पूरी जानकारी ​​​​​​​

 
हरियाणा विधानसभा में उठा किसानों के लिए DAP का मुद्दा, कृषि मंत्री ने बताई पूरी जानकारी
WhatsApp Group Join Now

Haryana news : हरियाणा विधानसभा की कार्रवाई जारी 
शीतकालीन सत्र के आज तीसरे दिन के कार्रवाई जारी 
विधायक आदित्य चौटाला ने रखा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव 
DAP के मुद्दे पर रखा गया ध्यानाकर्षण प्रस्ताव 
इनैलो के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा जारी 

सदन में बोले कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा 
किसानों को समय पर नही मिल रही खाद - श्याम सिंह राणा 
सीएम ने किसानों के मुद्दे पर सारी बात रख दी 
किसानों की मांग पूरी की जा रही है-  कृषि मंत्री 
रबी की शुरुआत में 54000 में ट्रैक्टर स्टॉक था - कृषि मंत्री 
अब तक 2 लॉक 6 हज़ार MT DAP खाद उपलब्ध करवाई गई-- कृषि मंत्री 
इस बार पिछले वर्ष की तुलना में खपत अधिक कृषि मंत्री 
प्रदेश में अभी तक 21000 मीट्रिक टन खाद उपलब्ध - कृषि मंत्री

हरियाणा विधानसभा की कार्रवाई जारी

इनेलो के ध्यान आकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा जारी।

नारनौंद विधायक जस्सी पेटवाड़ का बयान 
नारनौंद में किसानों को खाद नहीं मिल रही - जस्सी पेटवाड़
किसानों को खाद खेत में चाहिए स्टॉक में नहीं - जस्सी पेटवाड़

 

सदन में बोले कालांवाली से विधायक शीशपाल केहरवाला 
डीएपी की कालाबाजारी हो रही है-  शीशपाल

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दिया जवाब 
हमने इन मुद्दों पर चर्चा की हुई है-  मुख्यमंत्री 
सदन में मैंने पूरी डिटेल से जवाब दिया था-  मुख्यमंत्री