Haryana News: सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को सैनी सरकार का बड़ा तोहफा, अब मुफ्त में मिलेगी ये बड़ी सुविधा

 
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को सैनी सरकार का बड़ा तोहफा, अब मुफ्त में मिलेगी ये बड़ी सुविधा
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अच्छी खबर आ रही है। आपको बता दें कि प्रदेश के गरीब और मेधावी विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले इन विद्यार्थियों को अब मेडिकल कोचिंग के लिए निजी संसाधनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। 


प्रदेश की नायब सैनी सरकार ऐसे विद्यार्थियों को बिल्कुल मुफ्त मेडिकल कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराएगी, ताकि वे नीट और अन्य मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकें। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने विभाग को निर्देश दिए हैं कि वे 10वीं और 12वीं कक्षा के मेडिकल स्ट्रीम के विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए योजना का पूरा खाका तैयार करें। 

यह कोचिंग नीट और अन्य मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिए होगी, ताकि गरीब परिवारों के बच्चे अपने सपनों को साकार कर सकें। पहले चरण में इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर एक जिले से शुरू किया जाएगा और सफलता मिलने के बाद इस योजना का विस्तार पूरे प्रदेश में किया जाएगा। 

सरकारी स्कूलों के विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को कोचिंग देने की जिम्मेदारी दी जाएगी और जरूरत पड़ने पर निजी कोचिंग संस्थानों के विशेषज्ञ शिक्षकों की भी नियुक्ति की जाएगी। शिक्षा विभाग प्रदेश भर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे होनहार विद्यार्थियों के लिए कोचिंग की व्यवस्था करेगा। 

हमारी सरकार के पास इसके लिए पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर है और जरूरत पड़ने पर निजी शिक्षकों की सेवाएं भी ली जाएंगी। विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य तक पहुंचाने में राज्य सरकार किसी भी तरह से पीछे नहीं हटेगी