Haryana news : हरियाणा में स्टूडेंट्स की बल्ले-बल्ले, अब प्राइवेट बसों में मुफ्त में कर सकेंगे सफर, बस पास होंगे मान्य
Haryana news : हरियाणा के स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। अब प्रदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थी अब 150 किलोमीटर तक की दूरी तक फ्री बस पास बनवा सकेंगे। पहले स्टूडेंट्स को पास के लिए फीस देना होता था। लेकिन अब यह पास मुफ्त में बनवा सकेंगे। छात्राओं को पहले ही बसों में फ्री यात्रा की सुविधा मिली हुई है।
मुफ्त बस पास की सुविधा
बता दें कि रोजाना शिक्षण संस्थानों में हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स पढ़ने आते हैं। इन स्टूडेंट्स के आवागमन का साधन हरियाणा रोडवेज बसें और अन्य वाहन हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार ने छात्राओं के साथ छात्रों के लिए भी फ्री बस पास की सुविधा शुरू कर दी है। पहले यह सुविधा 60 किलोमीटर तक की थी, जिसे अब बढ़ाकर 150 किलोमीटर कर दिया गया है। छात्रों के लिए भी फ्री बस पास बनाने की सुविधा शुरू हो गई है। राज्य सरकार के इस फैसले का सबसे ज्यादा फायदा गांव से शहर पढ़ने आने वाले स्टूडेंट्स को होगा।
प्राइवेट बसों में भी कर सकेंगे यात्रा
यह बस पास रोड़वेज बसों के साथ- साथ सहकारी समिति की बसों में भी मान्य होंगे। इसको लेकर हरियाणा परिवहन विभाग के अधिकारियों ने जिला परिवहन सचिव को पत्र लिखकर सहकारी समिति की बसों में पास मान्य करवाने के निर्देश दिए हैं।