Haryana News : हरियाणा में 4 जिंदा हैंड ग्रेनेड से मिलने से हड़कंप, पुलिस को आतंकी साजिश की आशंका

Haryana News : हरियाणा के अंबाला को एक बार फिर से दहलाने की साजिश नाकाम हो गई है।
शहजादपुर-अंबाला मार्ग पर गांव सौंतली मोड के पास झाड़ियों में मिले 4 जिंदा हैंड ग्रेनेड को डिफ्यूज कर दिया है।
उधर, पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई है।
खेतों में कब और किसने हैंड ग्रेनेड को रखा है, उसका सुराग लगाने के लिए पुलिस CCTV फुटेज खंगालने के साथ-साथ आसपास के लोगों से पूछताछ में जुटी है।
हैंड ग्रेनेड प्लास्टिक के पाइप के बॉक्स में फिट करके रखा गया था।
बताया जा रहा है कि चाइना में बने हैंड ग्रेनेड पाकिस्तान के रास्ते अंबाला आए हैं।
हालांकि, पुलिस ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी को भी इस संदर्भ में सूचित कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक, 4 जिंदा ग्रेनेड को सफेदे के पेड़ों में छुपाकर रखा गया था।
हालांकि, शहजादपुर थाना में अज्ञात के खिलाफ धारा 3,4,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व UAPA की धारा 13, 18, 20 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव धनाना के सरपंच केहर सिंह ने शहजादपुर पुलिस को सूचना दी थी कि अंबाला-शहजादपुर रोड नजदीक गंव सौंतली में अशीष कुमार के खेतों में पाइप का एक बॉक्स पड़ा है।
पाइप के दोनों तरफ से ढक्कन लगा हुआ है। संदिग्ध दिखाई देने पर DSP आर्दशदीप सिंह, SHO विक्रांत, सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंची।
सूचना मिलने के बाद मधुवन से बम निरोधक दस्ता की टीम घटनास्थल पर पहुंची।
यहां टीम के सदस्य संदीप दलाल ने प्लास्टिक के बॉक्स को तोड़ा और डिफ्यूज किया।
शहजादपुर थाना प्रभारी विक्रांत ने बताया कि सभी ग्रेनेड को डिफ्यूज करा दिया है।
सभी ग्रेनेड पर 86P 01-03 632 लिखा हुआ था। पुलिस मामले की बड़ी बारीकी से जांच कर रही है।
बता दें कि अंबाला में पहले भी जिंदा ग्रेनेड मिल चुके हैं। यही नहीं, अंबाला के साथ लगते कुरुक्षेत्र के शाहाबाद एरिया में भी IED मिल चुका है।