Haryana News: हरियाणा में तेज रफ्तार कार ने युवक को पीछे से मारी टक्कर, मौके पर मौत, आरोपी चालक फरार
हरियाणा में तेज रफ्तार कार ने युवक को पीछे से मारी टक्कर, मौके पर मौत, आरोपी चालक फरार
Aug 20, 2024, 19:18 IST
WhatsApp Group
Join Now
Haryana News: हरियाणा के गुरूग्राम में तेज रफ्तार कार ने एक युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौत हो गई। वहीं कार चालक मौके से फरार हो गया। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर कर दी है।
खेत में जा रहा था मृतक
जानकारी के मुताबिक ये हादसा पटौदी क्षेत्र में हुआ। इस मामले में तुरकापुर निवासी श्रीभगवान ने बताया कि वह बोहड़ा खुर्द रोड पर बीते रात करीब 8 बजे अपने चाचा के बेटे 34 वर्षीय देशराज के साथ खेतों में जा रहा था। वह आगे चल रहा था, जबकि देशराज पीछे था।
कार चालक मौके से फरार
तभी एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार ने देशराज को टक्कर मार दी और कार चालक मौके से फरार हो गया। वह तुरंत देशराज को पटौदी CHC लेकर पहुंचा। लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के समय श्रीभगवान ने स्विफ्ट कार के नंबर नोट किए थे। उसी आधार पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है।