Haryana News: हरियाणा में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, हादसे में 3 दोस्तों की मौत

हरियाणा में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, हादसे में 3 दोस्तों की मौत 
 
 Haryana News: हरियाणा में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, हादसे में 3 दोस्तों की मौत 
WhatsApp Group Join Now
Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी में एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। ये हादसा धारुहेड़ा सेक्टर-6 के पास हुआ। हादसे में स्कूटी सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिऱफ्तार किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए रेवाड़ी शवगृह भेज दिया है। 
 
राजस्थान के रहने वाले थे मृतक
 
जानकारी के मुताबिक ये हादसा धारुहेड़ा सेक्टर-6 के पास हुआ।  मृतकों की पहचान पवन, सुरजपाल और सचिन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों राजस्थान के रहने वाले थे। इस मामले में राजस्थान के खैरकल मिलकपुर निवासी दीपक ने पुलिस को बताया कि उसके बड़े भाई 35 वर्षीय पवन के दो बच्चे है। 

बताया जा रहा है कि पवन अपने दोस्तों सुरजपाल और सचिन के साथ स्कूटी पर जा रहे था। रात करीब 9:40 बजे RPS स्कूल के नजदीक  उनकी स्कूटी को तेज रफ्तार सफारी कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पवन, सुरजपाल और सचिन की मौके पर ही मौत हो गई। 

कार चालक गिरफ्तार 

इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की पहचान आधार कार्ड से की और उनके परिजनों को सूचना दी। साथ ही आरोपी कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।