Haryana News: हरियाणा में तेज रफ्तार बाइक ने दूसरी बाइक को मारी टक्कर, चालक की मौत, आरोपी फरार
हरियाणा में तेज रफ्तार बाइक ने दूसरी बाइक को मारी टक्कर, चालक की मौत, आरोपी फरार
Jul 29, 2024, 22:04 IST

WhatsApp Group
Join Now
Haryana News: हरियाणा के पानीपत में एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने दूसरी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चालक सड़क पर गिर गया और बुरी तरह घायल हो गया। वहीं आरोपी बाइक चालक मौके से फरार हो गया। आनन फानन में घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। मगर यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में पुलिस को मृतक के भाई जगबीर ने शिकायत दी। उसने बताया कि वह गांव करड़ का रहने वाला है। उसका भाई बिजेंद्र अपनी बाइक पर इसराना से गांव लौट रहा था। लेकिन तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उसके भाई की बाइक में टक्कर मार दी।
जिससे बिजेंद्र बाइक से गिरकर बेहोश हो गया। वह अपने बेहोश भाई को तुरंत सिविल अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।