Haryana News: हरियाणा में SP ने हेड कांस्टेबल को किया सस्पेंड, जानें वजह?

 
  हरियाणा में SP ने हेड कांस्टेबल को किया सस्पेंड, जानें वजह?
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के पानीपत में हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया। SP ने हेड कांस्टेबल को आमजन से दुर्व्यवहार करने की वजह से सस्पेंड कर दिया और साथ ही विभागीय जांच के भी आदेश जारी कर दिए।

SP लोकेंद्र सिंह का कहा कि पुलिस, पब्लिक के साथ मिलकर कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ अपराध पर रोक लगाती है। मॉडल टाउन निवासी एक व्यक्ति ने गत दिनों SP लोकेंद्र सिंह के सामने पेश होर मॉडल टाउन थाना में तैनात हेड कांस्टेबल राजू पर दुर्व्यवहार करने की शिकायत दी थी।   

शिकायत में बताया था कि वह 25 दिसंबर को रात करीब 2 बजे ओमाया रेस्टोरेंट से खाना खाकर निकल रहा था। तभी मॉडल टाउन थाना प्रभारी की गाड़ी में हेड कास्टेंबल राजू और ड्राइवर आए।

राजू ने शराब पी हुई थी। राजू ने उनके साथ बिना किसी कारण के दुर्व्यवहार और मारपीट की और गालियां देने लगा। राजू ने उसको धमकी दी और मारने के लिए डंडा भी लेकर आया।

SP लोकेंद्र सिंह ने शिकायत को गंभीरता से लेते इस मामले की जांच के आदेश डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स को दिए थे। SP ने अब जांच की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना मॉडल टाउन हेड कांस्टेबल राजू को सस्पेंड कर उसकी विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। 

होगी कार्रवाई SP

मिली जानकारी के अनुसार, SP लोकेंद्र सिंह ने कहा कि इस प्रकार दुर्व्यवहार करने से पुलिस की छवि खराब होती है। उन्होंने कहा की पुलिस आमजन की सेवा, सुरक्षा व सहयोग के लिए है।

 उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि वे पुलिस अधिकारियों के साथ सरलता के साथ बात करें। बावजूद इसके पुलिसकर्मी के व्यवहार से किसी प्रकार की ठेस पहुंचती है तो वह निसंकोच उनसे मिल सकते है। दुर्व्यवहार की शिकायत मिलने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।