Haryana news : दुकानदार का बेटा बना कैप्टन, गांव में खुशी का माहौल
Haryana news : 'मेहनत के पेड़ों पर कामयाबी के फल ही लगते हैं 'इस कहावत को सार्थक किया जिला हिसार के खंड उकलाना में स्थित किनाला गांव के रविंद्र कुमार ने। रविंद्र कुमार का जन्म किनाला गांव में 1999 में महेंद्र सिंह के घर में हुआ। माता पूनम देवी ने गांव के रहन सहन में उसका पालन पोषण किया वहीं बड़ी बहन अंजली ने अपनी शिक्षा के साथ-साथ भाई को भी शिक्षित होने में अपनी अहम भूमिका निभाई।
पिता महेंद्र सिंह व्यवसाय से दुकानदार हैं लेकिन अपने दोनों बच्चों के लालन-पालन एवं शिक्षा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। रविंद्र कुमार ने 12वीं की कक्षा कुरुक्षेत्र गुरुकुल से पास की वही एनडीए की तैयारी करके लेफ्टिनेंट के पद पर दिसंबर 2022 में चयनित हुए। हाल ही में रविंद्र कुमार को लेफ्टिनेंट से पदोन्नति करते हुए कैप्टन के पद पर सुशोभित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
अपनी लग्न, मेहनत और सेना में अपनी विशेष रुचि रखने वाले रविंद्र कुमार 2 साल में पदोन्नति होकर लेफ्टिनेंट से कैप्टन बन गए। कैप्टन रविंद्र कुमार के पिता महेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रविंदर को बचपन से ही सेना में जाने की रुचि रही है। वह बचपन से खेलों में भी विशेष रूचि रखते थे जिसमें बॉक्सिंग और जूडो उसके प्रिय खेल रहे है। महेंद्र सिंह ने बताया कि रविंदर एनसीसी के भी एक बेहतरीन कैडेट रहे।वर्ष 2015-16 गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में एनसीसी कैडेट के तौर पर रवींद्र ने भाग लिया था। रविंद्र कुमार की इस उपलब्धि से पूरे गांव में खुशी का माहौल है वहीं ग्रामीणों ने रविंद्र कुमार एवं उनके परिजनों को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी।