Haryana News: हरियाणा में व्हाट्सएप के जरिए चल रहा था सेक्स रैकेट, ग्राहक बनकर पहुंचा पुलिसकर्मी तो हुआ चौकानें वाला खुलासा

हरियाणा के गुरुग्राम में व्हाट्सएप के जरिए देहव्यापार गिरोह चलाने का मामला सामने आया।
 
sc
WhatsApp Group Join Now

Prostitution Gang Busted: हरियाणा के गुरुग्राम में व्हाट्सएप के जरिए देहव्यापार गिरोह चलाने का मामला सामने आया। यहां गुरूग्राम में एक व्यक्ति को व्हाट्सएप के जरिए देहव्यापार गिरोह चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।


जिसके बाद एक पुलिसकर्मी को ग्राहक के रूप में होटल के बाहर टोह लेने के लिए भेजा। आरोपी व्यक्ति के दो महिलाओं के साथ कार से आने पर उसे होटल के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास कई महिलाओं की तस्वीरें और फोन नंबर थे। जिसके बाद आरोपी बाबुल शेख के खिलाफ न्यू कॉलोनी पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। 


पुलिस के मुताबिक, उन्हें शिकायत मिली थी कि शेख और उसका साथी अनूप व्हाट्सएप के माध्यम से देहव्यापार का गिरोह चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब एक पुलिसकर्मी ने ग्राहक बनकर शेख से संपर्क किया तो उसने उन्हें कई महिलाओं की तस्वीरें देने के साथ उनकी ओर से मांग किये गए पैसे की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। एक पुलिसकर्मी ने ग्राहक बनकर शुक्रवार रात शेख को फोन किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इस मामले का खुलासा किया।