Haryana news : हरियाणा के अंबाला में दशहरा मेले के दौरान झुलसा सिक्योरिटी गार्ड, रावण दहन से पहले आतिशबाजी में हुआ हादसा

हरियाणा के अंबाला छावनी के गांधी ग्राउंड में दशहरा मेले के दौरान पुतला दहन से पहले हुई आतिशबाजी में एक सिक्योरिटी गार्ड बुरी तरह से झुलस गया।
 
हरियाणा के अंबाला में दशहरा मेले के दौरान झुलसा सिक्योरिटी गार्ड, रावण दहन से पहले आतिशबाजी में हुआ हादसा
WhatsApp Group Join Now

Haryana news : हरियाणा के अंबाला छावनी के गांधी ग्राउंड में दशहरा मेले के दौरान पुतला दहन से पहले हुई आतिशबाजी में एक सिक्योरिटी गार्ड बुरी तरह से झुलस गया। हादसे में मौके पर मौजूद गार्ज की वर्दी भी बुरी तरह जल गई।

दरअसल, अंबाला छावनी के गांधी ग्राउंड में आज मेला लगा हुआ था, रावण का पुतला दहन होने ही वाला था कि इससे पहले भी वहां पर आतिशबाजी की गई। इस आतिशबाजी में एक बम ग्राउंड में खड़े लोगों के बीच गिर गया। और इस धमाके में सिक्योरिटी गार्ड बीएस रेड्डी बुरी घायल हो गया।

मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने सबसे पहले गार्ड की वर्दी निकाली। वहीं श्री राम लीला कमेटी अनाज मंडी के पदाधिकारियों ने उसे अंबाला छावनी नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया है।

बम के धमाके से गार्ड हुआ घायल

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मौके पर मौजूद दूसरे गार्ड ने बताया कि पुतला दहन से पूर्व आतिशबाजी की जा रही थी तो एक बम वहीं पास ही डयूटी पर तैनात बीएस रेड्डी पर आ गिरा। जिसमें उसकी वर्दी जल गई। जितने देर में लोग आग को बुझा पाते इतने में गार्ड गर्दन के पास से काफी बुरी तरह से जल गया।