Haryana News: हरियाणा में सड़क हादसे में स्कूल टीचर की मौत, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
Haryana News: हरियाणा के पानीपत में एक टीचर को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में स्कूल टीचर की मौत हो गई। वहीं कार चालक मौके से फरार हो गया।
शिक्षक को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में पड़ोसी की शिकायत पर केस दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार समालखा के गांव छदिया युसुफपुर निवासी रमेश कुमार जौरासी रोड स्थित गीता स्कूल में पढ़ाते थे और फिलहाल हथवाला रोड पर गांधी कालोनी में रह रहे थे। इस मामले में मृतक टीचर के पड़ोसी संजीव ने पुलिस को शिकायत दी।
सुबह सैर पर निकला था मृतक
उसने बताया कि वह पड़ोसी रमेश के साथ रोजाना की तरह शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे हथवाला रोड पर सैर करके घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह दोनों शिव इंटरप्राइजेज के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने रमेश को टक्कर मार दी।
हादसे के बाद कार चालक फरार
इसके बाद कार चालक फरार हो गया। वहीं इस हादसे में रमेश को गंभीर चोटें आई। वह तुरंत उसे समालखा अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने रमेश को मृत घोषित कर दिया।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने संजीव की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। साथ ही शिक्षक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।