Haryana News: हरियाणा के कैथल में बुलेट पर लिखा था सरपंच, तो ठोक दिया 22 हजार का चालान

 
बुलेट पर लिखा था सरपंच, तो ठोक दिया 22 हजार का चालान
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: यातायात के नियमों को सख्ती से लागू करवाने को लेकर हरियाणा में  कैथल जिला अव्वल है. यहां आए दिन किसी न किसी की चालान, हेलमेट को जागरुकता जैसे काम चलते है. वहीं पुलिस को सख्त आदेश है कि किसी को बख्सा न जाए. इसी के तहत कैथल में यातायात पुलिस ने एक बुलेट बाइक का 22 हजार रुपए का चालान कर दिया.

असल में पुलिस ने देखता कि बुलेट पर सवार होकर एक चालक शहर में पटाखे बजाते हुए घूम रहा है. यहां तक कि उसकी बाइक की नंबर प्लेट पर नंबर की बजाय सरपंच लिखा हुआ था। जैसे पुलिस ने रोका तो उसके कागज-दस्तावेज व ड्राइविंग लाइसेंस तक मांगे तो नहीं मिला. 

बस इसी को लेकर पुलिस ने बुलेट का 22000 का चालान कर दिया. साथ ही बाइक को इंपाउंड कर लिया है। एसएचओ राजकुमार ने बताया कि पुलिस की ओर से नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पटाखे और बाइक पर जातिसूचक शब्द लिखवाने वालों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।