Haryana News : हरियाणा में नए DGP को लेकर भागदौड़ और लॉबिंग हुई तेज, ये IPS अधिकारी लाइन में

हरियाणा में नया DGP बनने को लेकर भागदौड़ और लॉबिंग तेज हो गई है
 
 हरियाणा में नए DGP को लेकर भागदौड़ और लॉबिंग हुई तेज
WhatsApp Group Join Now

Haryana News : हरियाणा में नया DGP बनने को लेकर भागदौड़ और लॉबिंग तेज हो गई है। हालांकि नए डीजीपी के लिए अभी तक आईपीएस अधिकारियों का पैनल तैयार नहीं हो पाया है। जबकि वर्तमान डीजीपी पीके अग्रवाल 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। नियमानुसार नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए तीन माह पहले केंद्रीय लोक सेवा आयोग (UPSC) को पैनल भेजने का प्रावधान है। ऐसे में वर्तमान डीजीपी को दो महीने की सेवा विस्तार मिलने की संभावना बढ़ गई है. 

वहीं वरिष्ठता के आधार पर बात करें तो पीके अग्रवाल के बाद मोहम्मद अकील सबसे वरिष्ठ हैं। फिलहाल वह जेल विभाग के महानिदेशक हैं। इसके बाद नंबर-2 पर आरसी मिश्रा आते हैं, जो फिलहाल पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक हैं। लेकिन इन दोनों ही अधिकारियों की सेवानिवृत्ति 2024 में है। इनके बाद होमगार्ड के महानिदेशक देसराज सिंह और एंटी करप्शन ब्यूरो के महानिदेशक शत्रुजीत कपूर भी वरिष्ठ अधिकारियों की सूची में शामिल हैं और ये दोनों 2025 में सेवानिवृत्त होंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जून में आईपीएस अधिकारियों का पैनल तैयार करके केंद्र को भेजा जाएगा। इसमें डीजीपी रैंक के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के नाम भेजे जाएंगे। इसके बाद यूपीएससी इनमें से तीन आईपीएस अधिकारियों का पैनल तैयार करेगी और प्रदेश सरकार को भेजेगी। इन तीनों अधिकारियों में से ही हरियाणा सरकार को नया डीजीपी चुनना है।

डीजीपी बनने के लिए सेवानिवृत्ति में कम से कम 2 वर्ष का कार्यकाल शेष रहना चाहिए। अग्रवाल ने 16 अगस्त, 2021 को कार्यकाल संभाला था। लेकिन दो साल पूरे होने से पहले ही उनकी सेवानिवृत्ति 30 जून को है। ऐसे में संभावना है कि सरकार उनको दो से तीन माह का सेवा विस्तार दे सकती है।

ये हैं अधिकारियों की वरिष्ठता का गणित

फिलहाल हरियाणा में पीके अग्रवाल समेत DG रैंक के पांच आईपीएस हैं। इनमें सबसे सीनियर 1988 बैच के मनोज यादव का रिटायरमेंट 2025 में है लेकिन वे यहां दो वर्ष DGP रहने के बाद वापस केंद्र में डेपुटेशन पर जा चुके हैं। इनके बाद पीके अग्रवाल अब रिटायर हो जाएंगे। ऐसे में डीजीपी की दौड़ में अग्रवाल के बाद सबसे सीनियर 1989 बैच के मोहम्मद अकील व आरसी मिश्रा और 1990 बैच के आईपीएस शत्रुजीत कपूर और देशराज सिंह शामिल हैं।