Haryana News: हरियाणा के रोहतक MDU में फिर बवाल, 1 रुपया फीस नहीं भरने पर लगाया 10 हजार 740 का जुर्माना

हरियाणा के रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय एक बार फिर चर्चा में है।
 
हरियाणा के रोहतक MDU में फिर बवाल, 1 रुपया फीस नहीं भरने पर लगाया 10 हजार 740 का जुर्माना
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा के रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय एक बार फिर चर्चा में है। इस बार मामला MDU के होटल प्रबंधन विभाग की ओर से विद्यार्थियों पर जुर्माना लगाने का है। यहां एक रुपये फीस नहीं भरने पर 10740 रुपये का जुर्माना लगाया गया। यही नहीं, फीस जमा नहीं होने पर करीब 15 विद्यार्थियों के रोल नंबर भी रोक लिए गए। इसे लेकर छात्रों बीते मंगलवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलसचिव कार्यालय के बाहर धरना दिया।

जानकारी के मुताबिक होटल प्रबंधन विभाग में परीक्षा संबंधी फीस जमा होती है। यह फीस सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए 1500 रुपये है। जबकि एससी विद्यार्थियों के लिए सिर्फ एक रुपया है। विद्यार्थियों ने यह फीस ऑन लाइन जमा कराई। उस समय उन्हें प्रक्रिया पूरी होने का मैसेज मिला। लेकिन बाद में तकनीकी कारणों से फीस एमडीयू के खाते में जमा नहीं हो पाई। इस जानकारी से विद्यार्थी अनजान रहे। 

परीक्षा से पहले वह रोल नंबर लेने विभाग पहुंचे तो उन्हें फीस जमा नहीं होने की बात कह कर बैरंग लौटा दिया गया। विद्यार्थियों का आरोप है कि इस संबंध में विभाग की ओर से न तो कोई सूचना जारी कि न ही विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। इसलिए फीस जमा नहीं हो पाई। जब अधिकारियों से मिले तो उन्होंने 10 हजार 740 रुपये जुर्माने की बात कही। इतनी बड़ी राशि जुर्माने में देना सभी विद्यार्थियों के लिए असंभव है। 


इसलिए उन्होनें धरना दिया। जिसके बाद होटल प्रबंधन विभाग के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी इकट्ठा होकर कुलसचिव कार्यालय पहुंचे। यहां सभी ने लगाने को लेकर रोष प्रकट किया। नारेबाजी करते हुए विद्यार्थियों ने जुर्माना राशि लौटाने की मांग उठाई। कुलसचिव को इस संबंध में ज्ञापन सौंप कर विद्यार्थियों ने समस्या के समाधान की अपील की है। इसके बाद छात्रों ने अपना धरना समापत किया।