Haryana News: हरियाणा के सिरसा, हिसार समेत इन जिलों में सड़कें होंगी चौड़ी, देखिये कौन- कौनसी सड़क है शामिल ?

हरियाणा में उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (एचपीपीसी), विभागीय उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (डीएचपीपीसी) और हाई पावर वर्कर्स परचेज कमेटी (एचपीडब्ल्यूपीसी) की बैठक में
 
हरियाणा के सिरसा, हिसार समेत इन जिलों में सड़कें होंगी चौड़ी, देखिये कौन- कौनसी सड़क है शामिल ?
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा में उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (एचपीपीसी), विभागीय उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (डीएचपीपीसी) और हाई पावर वर्कर्स परचेज कमेटी (एचपीडब्ल्यूपीसी) की बैठक में कुल 1500 करोड़ रुपये से अधिक के कॉन्ट्रेक्ट तथा विभिन्न वस्तुओं की खरीद को मंजूरी दी गई। 

विभिन्न सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्यों को मिली मंजूरी

डबवाली से कालांवाली वाया देसू जोधा, हिसार-तोशाम, महेंद्रगढ़ जिले में नारनौल-नांगल चौधरी रोड, हांसी-सिसाय-लोहारी राघो-हैबतपुर-खेड़ी-जालब रोड, कालांवाली से डबवाली तथा करनाल-काछवा-कौल सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्यों को भी मंजूरी प्रदान की गई। 

इसी प्रकार, रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ 2-लेन सड़क, रोहतक-खरखौदा दिल्ली सीमा तक, झज्जर-कोसली सड़क, महम से कलानौर-बेरी तक सड़कों के सुधारीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्यों को मंजूरी दी गई।

इसके अलावा, आईएमटी, खरखौदा, जिला सोनीपत में सड़क नेटवर्क, जल आपूर्ति प्रणाली, अपशिष्ट जल संग्रहण प्रणाली, उपचारित अपशिष्ट जल की पुनः परिसंचरण प्रणाली इत्यादि बुनियादी सुविधाओं के विकास हेतु भी कार्य आवंटित किया गया है। 

मुंदड़ी, जिला कैथल में महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय में शैक्षणिक ब्लॉक के निर्माण हेतु तथा लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से पुलिस विभाग के लिए गाड़ियों की खरीद को भी मंजूरी प्रदान की गई।