Haryana News: हरियाणा में रिटायर फौजी ने की खुदकुशी, खुद को मारी गोली, जाने पूरा मामला
Feb 24, 2025, 21:22 IST

WhatsApp Group
Join Now
Haryana Crime: हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक मामला सामने आया है. यहां एक रिटायर्ड फौजी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। रिटायर्ड फौजी ने अपने ही खेत में जाकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। मृतक की पहचान सिलौठी गांव के मुकेश के रूप में हुई है। मुकेश आर्मी से रिटायर होने के बाद डीएससी से भी रिटायर हो चुका था।
पुलिस जांच अधिकारी इंस्पेक्टर बृजेन्द्र सिंह ने बताया कि दोपहर के समय रिटायर्ड फौजी मुकेश घर से अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकला था। इस दौरान वह अपने साथ अपनी लाइसेंस दुनाली भी लेकर गया था. जिसेक बाद मुकेश ने खुद को गोली मार ली जिसका शव उसके पैतृक गांव सिलौठी में उसी के खेतों में पड़ा हुआ मिला है।
वहीं पुलिस जांच अधिकारी ने कहा कि परिजनों ने बताया कि मुकेश पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। हालांकि वह किस बात से परेशान था इस बारे में पुलिस को किसी तरह का सुराग नहीं मिल पाया है। फिलहाल पुलिस ने उसके परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब देखना होगा कि पुलिस जांच में क्या कुछ निकाल कर सामने आता है।