Haryana news : हरियाणा का लाल आतंकी मुठभेड़ में हुआ शहीद, राजपूताना राइफल्स में था भर्ती

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आतंकी हमले में हरियाणा का 28 वर्षीय जवान शहीद हो गया।
 
हरियाणा का लाल आतंकी मुठभेड़ में हुआ शहीद, राजपूताना राइफल्स में था भर्ती
WhatsApp Group Join Now

Haryana news : जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आतंकी हमले में हरियाणा का 28 वर्षीय जवान शहीद हो गया। जीवन सिंह हरियाणा के सिरसा जिले के गांव रोहण का निवासी था। इंडियन आर्मी की ओर से जीवन सिंह के शहीद होने की खबर परिजनों की दी गई है।

गांव लाया जाएगा पार्थिव शरीर

परिजनों को जैसे ही जीवन सिंह के शहीद होने की सूचना मिली तो मां और पत्नी सहित हर किसी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. शहीद कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर कल  शाम को गांव रोहण लाया गया , जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया . वहीं, बेटे की शहादत पर पिता ने गर्व महसूस किया है.

2016 में हुआ था भर्ती

जीवन सिंह साल 2016 में राजपूताना राइफल्स में भर्ती हुआ था. चार साल पहले ही जीवन सिंह की शादी हुई थी. उसकी 2 बेटियां हैं. इस समय उसकी तैनाती जम्मू- कश्मीर के गुलमर्ग में थी, जहां बीती रात आतंकी हमला हुआ है. इस मुठभेड़ में जीवन सिंह ने डटकर आतंकियों का मुकाबला किया.

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान जीवन सिंह को कई गोलियां लगी थीं. उन्हें उपचार के लिए आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई. शुक्रवार यानी आज सुबह 5 बजे उनके शहीद होने की सूचना परिजनों को दी गई थी.