Haryana news : हरियाणा में तेज आंधी और बारिश से बिजली विभाग का बिगड़ा प्लान, सैंकड़ों खंभे टूटे, पेड़ गिरने से रुके रास्ते
हरियाणा में देर शाम तेज आंधी और बारिश से आम लोगों की समस्या बढ़ गई है।
Jun 7, 2024, 10:23 IST

WhatsApp Group
Join Now
Haryana news : हरियाणा में देर शाम तेज आंधी और बारिश से आम लोगों की समस्या बढ़ गई है। एक तरफ जहां भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है वहीं दूसरी तरफ सड़कों पर पेड़ गिरने और बिजली के पोल गिरने से व्यवस्था चरमरा गई है।
हिसार, जींद, फतेहाबाद, सिरसा, कैथल, करनाल, अंबाला, झज्जर, चरखी-दादरी, भिवानी और रोहतक में ब्लैक आउट की स्थिति रही। कई जगह रात 11 बजे तक बिजली सपलाई सुचारू न हो पाने से 20 लाख से अधिक उपभोक्ता अंधेरे में रहे।
जानकारी के मुताबिक आज भी खराब मौसम के चलते अलग अलग विभागों की टीमों को अलर्ट किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई हिस्सों में आज भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है वहीं आंधी आने की संभावना से इंकार नहीं किाय जा सकता।