Haryana News: हरियाणा में एंटी करप्शन ब्यूरो ने पटवारी को किया गिरफ्तार, खेवट में इंतकाल चढ़ाने के नाम पर मांगे थे 5 हजार रुपए, जानिए कहां का है मामला

 
Haryana News
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा के सोनीपत में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। पटवारी नवीन ने एक व्यक्ति से खेवट में इंतकाल चढ़ाने के नाम पर 5 हजार रूपए की मांग की थी। 

अभी एसीबी की आरोपी पटवारी से पूछताछ कर रही है। वही पटवारी एसोसिएशन ने वर्क सस्पेंड कर दिया। आरोप है कि पटवारी की जेब में जबरन रुपए डाले गए थे। पटवारी एसोसिएशन ने मौके का सीसीटीवी देख कर कार्रवाई की मांग की है।

जानिए पूरा मामला 

पिनाना गांव के रामकिशन ने एसीबी को शिकायत दी थी कि पटवारी नवीन उसकी खेवट में इंतकाल नहीं चढ़ा रहा है।

 इस काम के लिए वह पांच हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। सूचना के बाद उसे रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई गई।

 इसी के तहत गुरुवार को रामकिशन को पांच हजार रुपए केमिकल लगा कर पटवारी को देने के लिए सौंपे गए थे। इनके नंबर भी ड्यूटी मजिस्ट्रेट की ओर से नोट किए गए थे।

रामकिशन को पटवारी नवीन ने रुपए लेकर लघु सचिवालय में तहसीलदार कार्यालय के पास बुलाया। इस बीच एसीबी की टीम भी योजना के तहत वहां पहुंची। रामकिशन ने पटवारी से बात की।

 बताया गया है कि पटवारी ने तहसीलदार कार्यालय के बाहर रामकिशन से 5 हजार रुपए की रिश्वत ली।

एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए पटवारी को गिरफ्तार कर लिया। पटवारी नवीन गांव शेखपुरा का रहने वाला है और हाल में गन्नौर में खेड़ी रोड पर रह रहा है।

 उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।एसीबी की टीम ने उससे मामले में पूछताछ कर रही है।

पटवारी एसोसिएशन का वर्क सस्पेंड का ऐलान

सोनीपत में पटवारी नवीन की विजिलेंस/एसीबी द्वारा गिरफ्तारी को लेकर पटवारी एसोसिएशन ने वर्क सस्पेंड करने का ऐलान किया है। साथी की गिरफ्तारी के बाद दूसरे पटवारी विरोध में उतर आए।

 पटवारी एसोसिएशन का कहना रिश्वत के मामले में पटवारी नवीन को जबरदस्ती फंसाया गया है। उसकी जेब में जबरन रुपए डाले गए।

उनकी मांग है कि सीसीटीवी रिकॉर्डिंग चेक करवा कर मामले में दूध का दूध पानी का पानी किया जाए। पटवारी इसके विरोध में वर्क सस्पेंड करेंगे।