Haryana News: हरियाणा में यू- टर्न लेने के चक्कर में दर्दनाक हादसा, ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद में एक शख्स को यू टर्न लेना भारी पड़ गया। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। ये हादसा पयाला चौक पर हुआ। मृतक का नाम रोहन बताया जा रहा है जिसकी उम्र करीब 27 साल थी। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं इस मामले में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक रोहन दिल्ली में जॉब करता था। लेकिन वह फरीदाबाद के पयाला क्षेत्र में अपने ससुराल में ही रहता था, क्योंकि उसके अपने घर में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। इसी के चलते जब बीते रात को वो दिल्ली से फ़रीदाबाद के पयाला स्थित ससुराल जॉब से लौट रहा था।
तभी पयाला चौक के पास यूटर्न करते वक्त एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में मृतक के परिजनों ने ट्रक चालक को गिरफ्तार करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।