Haryana news : हरियाणा में बस और बाइक की टक्कर से दर्दनाक हादसा, बाइक सवार शिक्षक की मौत

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बस और बाइक की टक्कर से दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गई।
 
हरियाणा में बस और बाइक की टक्कर से दर्दनाक हादसा, बाइक सवार शिक्षक की मौत
WhatsApp Group Join Now

Haryana news : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बस और बाइक की टक्कर से दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गई। इस हादसे को देख शिक्षक के पीछे दूसरी बाइक पर आ रहा उसका पिता बेहोश हो गया। मृतक की पहचान योगेश कुमार निवासी माड़ी मोहल्ला शाहाबाद के रूप में हुई है।

थाना लाडवा में दर्ज शिकायत में प्रवीण कुमार निवासी माड़ी मोहल्ला ने बताया कि उसका बेटा योगेश कुमार लाडवा के निजी स्कूल में पढ़ाता था। स्कूल की छुट्टी के बाद उसका बेटा लाडवा में ट्यूशन भी पढ़ाता था। गत दिवस वह अपने भतीजे रवि के साथ बाइक पर लाडवा आया था। यहां लाडवा बस अड्डे पर उनको योगेश मिला था।


 

यहां वे अपनी-अपनी बाइक पर लाडवा के लिए चल दिए। दोपहर करीब डेढ़ बजे लाडवा-शाहाबाद रोड पर  पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो उसका बेटा मुड़ने लगा तो शाहाबाद की तरफ से आई बस ने उसके बेटे की बाइक में टक्कर मार दी। बस चालक उसके बेटे को दूर तक घसीटकर ले गया।

यह हादसा देखकर वह घबरा गया और बेहोश हो गया। उसके भतीजे रवि कुमार ने उसे और अपने भाई को संभाला। वह होश में आया तो योगेश को लाडवा अस्पताल ले गए। यहां उसकी नाजुक हालत को देखकर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद योगेश को कुरुक्षेत्र रेफर कर दिया। एलएनजेपी अस्पताल में उसके बेटे की मौत हो गई।