Haryana News: हरियाणा में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल

हरियाणा के पलवल में नेशनल हाईवे-19 पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी।
 
हरियाणा में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल 
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा के पलवल में नेशनल हाईवे-19 पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।

 सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा। साथ ही घायल की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


बाइक से अपने घर लौट रहे थे दोनों भाई
इस मामले में सेक्टर 37 सराय फरीदाबाद निवासी मोहित सिंघल ने पुलिस को शिकायत दी है। मोहित ने बताया कि वह अपने भाई राहुल सिंघल के साथ कोकिलावन शनिदेव धाम के दर्शन करने गया था। दर्शन करने के बाद वह वापस बाइक पर अपने घर लौट रहे थे। 

टक्कर के बाद शख्स के ऊपर गाड़ी चढ़ी
तभी नेशनल हाईवे-19 पर पीछे से स्पीड में आ रही एक गाड़ी ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से वह दूसरी तरफ उछल कर जा गिरा, जबकि उसका भाई राहुल सड़क पर ही गिर गया। इस दौरान कार चालक ने गाड़ी रोकने के बजाय राहुत के ऊपर से ही चढ़ा दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस 
वहीं इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना होडल थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घाय़ल को अस्पताल पहुंचाया। इसके साथ ही पुलिस ने मोहित सिंघल की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।