Haryana News: हरियाणा में तेज रफ्तार कार ने कैंटर को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल

हरियाणा में  तेज रफ्तार कार ने कैंटर को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल
 
Haryana News: हरियाणा में  तेज रफ्तार कार ने कैंटर को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल
WhatsApp Group Join Now
Haryana News: हरियाणा के पलवल में केएमपी एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक कार ने कैंटर को टक्कर मार दी। इस हादसे में कैंटर चालक की मौत हो गई, जबकि परिचालक बुरी तरह घायल हो गया। वहीं कार चालक मौके से फरार हो गया। 

सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और कैंटर की केबिन को खोल कर शव को बाहर निकाला। साथ ही परिचालक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।


पुलिस के मुताबिक इस मामले में धौज निवासी तालीम खान ने शिकायत दी। उसने बताया कि उसका छोटे भाई आशिक पूना (महाराष्ट्र) से कैंटर में माल भरकर मेरठ जाने के लिए केएमपी के रास्ते जा रहा था। 

जब वह केएमपी एक्सप्रेस-वे पर महेशपुर गांव के पास पहुंचे तो उनके कैंटर पर एक कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कैंटर के परखच्चे उड़ गए और इस हादसे में आशिक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी परिचालक अजरूदीन घायल हो गया। आशिक का शव बुरी तरह से कैंटर में फंसा था। पुलिस ने उसे बाहर निकाला। 

वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और कैंटर पर लिखे नंबर पर संपर्क कर मृतक के भाई तालीम को इसकी सूचना दी। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।