Haryana news : हरियाणा में रोड किनारे खड़े ट्रक में टकराई कार, एक की मौत और 4 घायल, कार चालक ने बताया कैसे हुआ हादसा

हरियाणा के रोहतक-पानीपत हाईवे पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार से आ रही कार ने टक्कर मारी।
 
हरियाणा में रोड किनारे खड़े ट्रक में टकराई कार, एक की मौत और 4 घायल, कार चालक ने बताया कैसे हुआ हादसा
WhatsApp Group Join Now

Haryana news : हरियाणा के रोहतक-पानीपत हाईवे पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार से आ रही कार ने टक्कर मारी। इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई है। वहीं चार लोग घायल बताए जा रहे है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

जानकारी के मुताबिक, यह घटना बरोदा थाना की है। गांव छिछड़ाना निवासी प्रदीप ने पुलिस को बताया। उन्होंने बताया कि वह अपने गांव के दोस्त नसीब, रोहतक में गांव चमारिया के जितेंद्र और दो अन्य के साथ कार गोहाना से रुखी होते हुए अपने गांव छिछङ़ाना जा रहे थे। वह कार खुद चला रहे थे। जैसे ही कार रोहतक-पानीपत हाईवे के भैंसवान चौक के निकट पहुंची तो रोड के किनारे खड़े ट्रक टकरा गई। 

आरोप है कि ट्रक चालक ने न तो इंडिकेटर जला रखा था और न ही कोई सिग्नल दिया था। जिसकी वजह से उन्हें यह नहीं दिखा कि ट्रक चल रहा है। इस हादसे में उसके दोस्त नसीब की मौके पर मौत हो गई। वहीं अन्य को चोटें आईं। इसके बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।