Haryana News: अब हरियाणा से हरिद्वार का सफर होगा आसान, गंगा दशहरा को लेकर रोडवेज कर रहा है ये खास इंतजाम

अब हरियाणावासियों के लिए पानीपत से हरिद्वार तक का सफर आसान होने वाला है।
 
अब हरियाणा से हरिद्वार का सफर होगा आसान, गंगा दशहरा को लेकर रोडवेज कर रहा है ये खास इंतजाम 
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: अब हरियाणावासियों के लिए पानीपत से हरिद्वार तक का सफर आसान होने वाला है। इस साल गंगा दशहरा को लेकर हरियाणा रोडवेज खास इंतजाम की तैयारी में है। इसी बीच यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखने हुए इस रूट पर जल्द ही बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। 

जानकारी के मुताबिक पानीपत डिपो हरिद्वार के लिए जल्ह ही 5 से 6 अतिरिक्त बसों का इंतजाम करेगा। हालांकि अभी पानीपत से हरिद्वार के लिए 18 टाइम फिक्स किए गए हैं। लेकिन ज्येष्ठ माह में आने वाले गंगा दशहरा को लेकर हरियाणा रोडवेज विशेष इंतजाम की तैयारी में है। 

इसके अलावा दूसरे डिपो से भी वाया पानीपत से हरिद्वार की सर्विस बढ़ाने के लिए विस्तार से चर्चा हो रही है। ज्येष्ठ माह में हरिद्वार में बढ़ रहे यात्रियों को देखते हुए दूसरे डिपो से भी बसों की सर्विस को बढ़ाया जा रहा है। जींद डिपो से वाया पानीपत तीन बसों का संचालन किया गया है। वहीं कैथल, भिवानी, रेवाड़ी डिपो से भी हरिद्वार के लिए बसों की सुविधा यात्रियों को दी जाएगी। यात्रियों की धार्मिक तीर्थ यात्रा में दूसरे डिपो की भी अहम भागीदारी होगी। 


इसके साथ ही आने वाले गंगा दशहरे के स्नान को लेकर कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी लगाई जाएगी। यमुना बोर्ड व हरिद्वार में आयोजित मेले से पांच कर्मचारी सवारियों को बसों में ले जाने के लिए व्यवस्था बनाएंगे। जो वहां से रोडवेज बसों में सवारियों को ले जाया जाएगा। बता दें कि हरिद्वार रूट पर सबसे ज्यादा सवारियां रहती है। ज्येष्ठ माह अभी शुरू हुआ है और यात्रियों की संख्या में अभी से इजाफा होना शुरू हो गया है। अभी लंबे रूट वाली बसों से ही काम चलाया जा रहा है। यदि संख्या अधिक हुई तो चुनिंदा लोकल रूटों को बंद कर हरिद्वार के लिए बसों की व्यवस्था की जा सकती है।