Haryana News: हरियाणा के युवाओं को पायलट बनाने मे अब सरकार देगी आधा खर्च, जाने क्या है सरकार की नई पॉलिसी
Haryana News: हरियाणा के युवाओं के लिए सरकार लेकर आ रही है एक नई पॉलिसी। इस नई पॉलिसी के तहत युवाओं को प्लने उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। बता दें कि ट्रेनिंग का आधा खर्च सरकार देगी।
ऐसे में युवाओं को केवल आधा खर्च ही देना होगा। इस विषय सरकार द्वारा एविएशन कंपनियों से बातचीत शुरू कर दी है।
डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य सत्र पर इसको लेकर 2 दौर की बातचीत की जा चुकी है। इसके पीछे उद्देश्य यह है कि राज्य के अधिक से अधिक युवा पायलट की ट्रैंनिंग लेकर इस क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सके।
हरियाणा सरकार द्वारा पिछले 3 सालों के कार्यकाल के दौरान सिविल एविएशन को प्राथमिकता के साथ एक इंडस्ट्री के रूप में स्थापित करने का काम किया है।
फिलहाल राज्य में प्राइवेट व सरकारी एफटीओ में करीब 350 युवा ट्रेनिंग ले रहे हैं। इसमें लगभग 120 के आसपास एफएसटीसी द्वारा और शेष हीका द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है।
सरकार ने करनाल, पिंजोर व भिवानी, महेंद्रगढ़ बाछोद की हवाई पट्टी को विकसित किया जा रहा है।
सरकार का प्रयास है कि हिसार एयरपोर्ट पर 20 से 21 लाख पेंसेंजर साल में आएं, इसके लिए डिजाइन फाइनल किया जा चुका है।
इसके लिए DPR आते ही टेंडर प्रक्रिया की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
फिलहाल हिसार एयरपोर्ट पर दो जहाज एक-साथ उतारे जा सकते हैं।