Haryana News: हरियाणा में ससुराल से फरार हुई नई नवेली दुल्हन, कुछ दिन पहले की थी लव मैरिज

Haryana News: हरियाणा के अंबाला से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी के कुछ ही दिनों बाद नई नवेली दुल्हन ससुराल से फरार हो गई। पति उसकी तलाश में इधर उधर भटकता रहा, लेकिन महिला का कहीं कुछ पता नहीं लग पाया। जिसके बाद इस पुलिस को इसकी शिकायत दी गई। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शादी से पहले लिव इन में रहते थे कपल
पुलिस को दी शिकायत में केसरी गांव निवासी युवक ने बताया कि वह ऑटो चलाता है। उसके पिता और भाई की मौत हो चुकी है। 6 जुलाई 2024 को उसकी शादी करनाल के बैनीखुर्द गांव की युवती से हुई थी। शादी से पहले वह दोनों लिव इन में रहते थे। जिसके बाद उन्होनें शादी करने का फैसला किया और साहा के लाल मंदिर में 6 जुलाई को शादी की। अब घर में उसकी पत्नी मां और वह रहते थे।
घर पर अकेली थी पत्नी
युवक ने पुलिस को बताया कि 27 जुलाई को उसकी मां सुबह 8 बजे घर से अपने काम पर चली गई थी। वह भी 9 बजे ऑटो लेकर घर से निकल गया था। तब उसकी पत्नी घर पर अकेली थी। जब वह घर पर 12 बजे के करीब खाना खाने के लिए आया तो पत्नी वहां से गायब थी।
जांच में जुटी पुलिस
उन्होनें उसकी तलाश की, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं लग पाया। उसने बताया कि पत्नी के पास दो मोबाइल थे और दोनों फोन भी बंद आ रहे है। फिलहाल युवक की शिकायत पर साहा थाने की पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।