Haryana News: हरियाणा में अब उर्दू पढ़ेंगे नव नियुक्त पटवारी, अगले महीने से शुरू होगी ट्रेनिंग
हरियाणा में भर्ती हुए पटवारियों को अब उर्दू, लैंड रिकार्ड मैन्युअल और अन्य महत्वपूर्ण विषयों की पढ़ाई करवाई जाएगी।
Haryana News: हरियाणा में भर्ती हुए पटवारियों को अब उर्दू, लैंड रिकार्ड मैन्युअल और अन्य महत्वपूर्ण विषयों की पढ़ाई करवाई जाएगी। इसके लिए 6 महीने तक नव नियुक्त पटवारी ट्रेनिंग लेंगे। इसके बाद पेपर भी लिए जाएंगे जिसे पास करने के बाद ही स्टेशन अलॉट किए जाएंगे। साथ ही इन परीक्षाओं में आए नंबर भी स्टेशन आवंटन निर्धारित करेंगे।
6 महीने तक चलेगी ट्रेनिंग
जानकारी के मुताबिक भर्ती हुए पटवारियों को उर्दू व लैंड रिकार्ड मैन्युअल पढ़ाने के लिए छह माह तक पढ़ाई करवाई जाएगी। प्रदेश में पहले 5 ट्रेनिंग स्कूल थे। लेकिन अब हिसार व पंचकुला में 2 ही ट्रेनिंग स्कूल है। ऐसे में इन ट्रेनिंग स्कूलों में प्रदेश में चयनित 2713 पटवारियों को शिफ्ट बनाकर अलग अलग प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
इन विषयों की पढ़ाई करेंगे पटवारी
इस दौरान यहां पर पटवारी गणित, आधारभूत हिंदी, उर्दू, कंप्यूटर के अतिरिक्त लैंड रिकार्ड मैन्युअल के अलावा अलग- अलग के जमीन से जुड़े एक्ट की पढ़ाई करेंगे। दरअसल राजस्व विभाग में पुराना रिकार्ड उर्दू में ही है। जमीन से जुड़े हुए बहुत से कामों के लिए उर्दू के शब्दों का इस्तेमाल होता है। इसके साथ ही राजस्व पटवारी के लिए ज्यादातर कार्यों के लिए उर्दू के शब्दों का प्रयोग होता है। ऐसे में नए उम्मीदवारों को उर्दू के बारे में ज्ञान देने के लिए अगले महीने से ट्रेनिंग दी जाएगी।