Haryana News: हरियाणा के सोनीपत में नोर्कोटिक्स टीम की छापेमारी, नशीले पदार्थ के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
हरियाणा के सोनीपत में दो नशा तस्करों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रोहतक की टीम ने गिरफ्तार किया है। टीम ने सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए कार्रवाई की और आरोपियों को चरस के साथ काबू करने में सफलता हासिल की है।
इस पर जानकारी देते हुए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट, रोहतक के प्रभारी इंस्पेक्टर सुखपाल ने बताया कि ASI संदीप अपनी टीम के साथ नशे की रोकथाम के लिए गांव गामड़ी के बस स्टैंड पर मौजूद थे।
चरस सप्लाई करने की फिराक में थे आरोपी
इस दौरान उन्हें एक मुखबिर ने सूचना दी। उसने बताया कि सोनीपत के गांव खानपुर का रहने वाला नरेश उर्फ गुड्डी और गांव बवानीखेड़ा के वार्ड नंबर 2 निवासी अनिल भारी मात्रा में चरस को सप्लाई करने की योजना बना रहा है।
3 किलो 377 ग्राम चरस बरामद
सूचना मिलते ही ASI संदीप ने अपनी टीम के साथ छापेमारी की। इस दौरान खानपुर कलां के पास गोहाना से गन्नौर रोड पर एक भट्ठे से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और आरोपी नरेश उर्फ गुड्डी के कब्जे से 3 किलो 377 ग्राम चरस भी बरामद की गई है। फिलहाल सदर थाना गोहाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।